अभी तक की खास खबरें..
➡लखनऊ – मुख्यमंत्री योगी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की, जन शिकायतों के निस्तारण में देरी पड़ेगी भारी-सीएम, मिथ्या रिपोर्ट लगाई तो अनुशासनात्मक कार्रवाई तय-CM, ‘डीएम तहसील,मंडलायुक्त जिलों की व्यवस्था की करें समीक्षा’, आम आदमी के आवेदन लंबित क्यों,तय करें जवाबदेही-CM, शासन स्तर पर हर दिन हर जिले की होगी समीक्षा-CM, हर अधिकारी की गतिविधि की हो रही सीधी निगरानी-CM, माताओं-बहनों-बेटियों की सुरक्षा से समझौता स्वीकार नहीं, लव जिहाद,ईव टीजिंग-चेन स्नेचिंग हुई तो कार्रवाई-सीएम, ‘बीट सिपाही से लेकर DSP तक की तय होगी जवाबदेही’, हर्ष उल्लास के साथ मने पर्व-त्योहार- सीएम योगी, आम जन की सुरक्षा,सुविधा के हों इंतजाम- सीएम योगी, माहौल खराब करने की कोशिश पर कठोरता से निपटे-CM, प्रभारी मंत्रियों के साथ बनाए रखें संवाद-समन्वय-CM, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जारी रखें राहत,बचाव कार्य-CM, राहत सामग्री की क्वालिटी,क्वांटिटी से समझौता नहीं-CM
➡लखनऊ – लखनऊ विश्वविद्यालय का 67वां दीक्षांत समारोह कलराज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में दीक्षांत समारोह , उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय समारोह में होंगे शामिल , नालंदा विवि के पूर्व कुलपति विजय पांडुरंग करेंगे शिरकत, सुबह 10.30 बजे कला संकाय प्रांगण विवि में कार्यक्रम।
➡लखनऊ – सीएम योगी की कानून व्यवस्था पर बैठक खत्म, त्योहारों को लेकर सीएम योगी ने जरुरी निर्देश दिए, सभी जोन के ADG, IG, DIG,CP,कप्तान बैठक में जुड़े, DM,डिविजनल कमिश्नर,CDO,DPRO,CMO वीसी में थे मौजूद, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद,DGP प्रशांत कुमार मौजूद, किसी भी तरह की नई परंपरा को शुरू न की जाए-CM, संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए, सीएम योगी ने जिलों के अधिकारियों को सख्त निर्देश।
➡लखनऊ – सीएम योगी आदित्यनाथ का कल त्रिपुरा दौरा प्रस्तावित , बड़काथल शांति आश्रम में सिद्धेश्वरी मंदिर का उद्घाटन, CM योगी के मंदिर के उद्घाटन में शामिल होने का कार्यक्रम, कल शाम दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचेंगे सीएम योगी, कल शाम 4 बजे त्रिपुरा से बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे CM, सर्किट हाउस में विकास कार्यों-कानून व्यवस्था पर करेंगे बैठक, 17 सितम्बर को दशाश्वमेध जाएंगे सीएम योगी।
➡लखनऊ – बिरयानी बनाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, मारपीट में एक पक्ष के व्यक्ति हुए गंभीर घायल, घायल का ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज, तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ केस किया दर्ज, मौके पर तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस तैनात, गोसाईगंज थाना क्षेत्र के घुसकर गांव का मामला।
➡लखनऊ – मुख्यमंत्री योगी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की, जन शिकायतों के निस्तारण में देरी पड़ेगी भारी-सीएम, मिथ्या रिपोर्ट लगाई तो अनुशासनात्मक कार्रवाई तय-CM, ‘डीएम तहसील,मंडलायुक्त जिलों की व्यवस्था की करें समीक्षा’, आम आदमी के आवेदन लंबित क्यों,तय करें जवाबदेही-CM
➡प्रयागराज – महिला की गला घोंट कर हत्या, हत्या के बाद आरोपी पहुंचा थाने, दी जानकारी, दुपट्टे से महिला की गला घोंटकर की हत्या, पुलिस ने होटल में महिला का शव बरामद किया, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, आरोपी विवेक कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ, प्रेम प्रसंग में हत्या की जताई जा रही आशंका , सोराव थाना इलाके के होटल का है मामला।
➡नोएडा – नोएडा में युवक की गोली मारकर हत्या से सनसनी, बीच सड़क पर हत्या की वारदात से सहमा पॉश इलाका, मेट्रो स्टेशन के नीचे दो पक्षों की बहस में फायरिंग, गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हुई, सिर पर गोली मारकर युवक की हत्या की गई, प्रॉपर्टी विवाद में हुआ झगड़ा, गोली मारकर की हत्या, सेक्टर 82 स्थित प्रॉपर्टी को लेकर चल रहा विवाद, हत्या आरोपी की पहचान के लिए कई पुलिस टीमें लगी, सेक्टर 142 के सेक्टर 137 मेट्रो स्टेशन के नीचे की घटना।
➡आजमगढ़ – डीएम नवनीत सिंह चहल ने कार्यभार संभाला, योजनाओं को आम जन तक पहुंचना लक्ष्य है-डीएम, विकास कार्यों को शीघ्र पूरा कराना प्राथमिकता-डीएम, IGRS और जनसुवाई का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण-DM, लोगों को अफसरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे-डीएम
➡गाज़ियाबाद – कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान, अखिलेश BJP की सरकार में दंगे न होने से परेशान-राजभर, सपा सरकार में रोज कर्फ्यू लगता था और दंगे होते थे-राजभर, बुलडोज़र अवैध संपत्तियों, अवैध निर्माण पर चल रहा- राजभर
➡प्रयागराज – नवाबगंज और SOG टीम को मिली बड़ी सफलता, हाइवे पर लूट करने वाले गिरोह का किया खुलासा, 4 बाइकें,पिकअप गाड़ी के साथ 6 लुटेरों को पकड़ा, ड्राइवर से मारपीट की गई थी,ड्राइवर की हुई थी मौत, नवाबगंज के मेंडारा गांव के पास से किया गिरफ्तार।
➡बलिया -बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दोनों पक्षों ने डंडों से किया एक दूसरे पर वार, बच्चों के विवाद में दोनों तरफ से परिजन आमने-सामने , मौके पर पहुंची पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया, हल्दी थाने के पिडारी गांव का पूरा मामला।
➡बुलंदशहर – बकाया धनराशि वसूली करने पहुंची प्रशासनिक टीम, डीएम के आदेश पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने कराई मुनादी, विद्युत बिल,बैंक लोन का भुगतान नहीं करने पर मुनादी, बरकत फ्रोज़न फूड फर्म पर 40 लाख विद्युत बिल बकाया, हाजी इरफान पर स्टाम्प खरीद का 7 लाख रुपए बकाया, हाजी एहसान पर बैंक का आठ लाख रुपए बकाया, शहर की कई हस्तियों पर लाखों रुपए का सरकारी कर्ज़, भुगतान नहीं करने पर अचल-संपत्ति नीलाम करेगा प्रशासन।
➡उन्नाव – मौलवी की नियुक्ति को लेकर खूनी संघर्ष का मामला, पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग किया था दर्ज, पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, घटना में प्रयुक्त दो डंडे और एक लोहे की पाइप बरामद, पुलिस अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी, मौरावां के भवानीगंज गांव में शुक्रवार को घटित हुई थी घटना, मौरावां थाना क्षेत्र के सगौली तिराहे से हुई तीन की गिरफ्तारी।
➡मुजफ्फरनगर -मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत , अनियंत्रित 2 गाड़ियों की आपस में जोरदार भिड़ंत, सड़क हादसे में कार सवार दो युवकों की हुई मौत, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मंसूरपुर कोतवाली के NH-58 पर हुआ हादसा।
मेरठ- मेरठ में एक और दो मंजिला मकान भर भराकर गिरा, मकान में 2 बच्चे सहित एक महिला, पशु मलबे में दबे, चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे, कड़ी मशक्कत के बाद लोगों,पशुओं को मलबे से निकाला, दो मंजिला मकान गिरने से दोनों बच्चे गंभीर घायल , कई दिन की बारिश की वजह से गिरा दो मंजिला मकान, थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के आलमगीरपुर गांव का मामला।
एटा – पूर्व विधायक अजय यादव का गाली-गलौज करते वीडियो, अजय यादव और पड़ोस की महिलाओं के बीच गाली-गलौज, अजय के आवास पर लगे कैमरे का विरोध कर रही महिलाएं, रोड कवर करने के लिए लगे कैमरे को लेकर जता रही विरोध, पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला कराया शांत, एटा के सकीट थाना क्षेत्र के गांव रेवाड़ी का वायरल वीडियो।
➡मेरठ – तीन मंजिला मकान गिरने का मामला , घटनास्थल पर ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर पहुंचे, पीड़ित परिवार से मिल हर संभव मदद का दिया आश्वासन, मलबे में दबाकर 10 लोगों की हुई थी दर्दनाक मौत, लोहिया नगर क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी में गिरा मकान।
➡जम्मू कश्मीर – J&K विधानसभा चुनाव में सपा ने उतारे प्रत्याशी, समाजवादी पार्टी ने 20 प्रत्याशियों का एलान किया, ईदगाह विधानसभा से मेहराजुद्दीन अहमद प्रत्याशी, बारामूला से मंजूर अहमद सपा के प्रत्याशी होंगे, बांदीपोरा से गुलाम मुस्तफा सपा के प्रत्याशी कुपवाड़ा से साहिबा बेगम सपा की प्रत्याशी, विजयपुर विधानसभा से इंद्रजीत सपा के प्रत्याशी, उधमपुर वेस्ट से साहिल मनहास सपा के।