नई दिल्ली : राष्ट्रीय मानवाधिकार कानून सुरक्षा संघ ट्रस्ट भारत नई दिल्ली के जिला मंत्री अंकित कुमार वर्मा ड्यूटी से वापस आ रहे थे तभी पनई चौराहा पर एक ऑटो रिक्शा पलटा पड़ा था उसमे चालक रामनरेश सिसोआ निवासी और एक सवारी बैठी थी और दोनों व्यक्तियों के काफी ज्यादा चोट लगी थी उसी समय सेवा का जुनून की टीम के डॉक्टर शनि को फ़ोन करके जिला मंत्री अंकित कुमार वर्मा ने बुलाया और दोनों व्यक्तियों का प्राथमिक उपचार कराया और सुरक्षित सीएचसी पसगावा भिजबाया।