• मार्ग पर जलजमाव से आजीज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।
चंदौली : पई बहोरा मार्ग पर पई गांव के पास हो रहे जलजमाव से लोगों को आवागमन मे काफी असुविधा हो रही है।परेशान ग्रामीणों द्वारा शुक्रवार को यहां प्रदर्शन कर रोष जताया गया।चेताया गया कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वृहद आंदोलन किया जाएगा।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि यहां पानी निकासी का समुचित प्रबंध न होने के कारण प्राय: जलजमाव की स्थिति रहती है।यहां मार्ग पर फैले कीचड मे फिसलकर रोज बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहें हैं।कहना था कि गांव के पानी निकासी के बनी नाली आधा अधूरी है।यहां पानी निकासी बाधित है जिससे बरसात ही नहीं गांव का पानी भी आकर जमा होता है।संक्रामक बीमारी भी फैलने का लोगों को डर सता रहा है।आरोप है कि मामले से विभागीय उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।प्रदर्शन मे मुख्य रुप से अयोध्या प्रसाद,पप्पू यादव, भूमिविलास,सारनाथ,सुशील,शैलेश, रामपति,पिंटू,श्यामसुंदर,चंदन,सुरेंद्र, भोदू सहित अन्य मौजूद रहे।