• कानपुर कालिंदी एक्सप्रेस केस में एटीएस ने जांच की तेज।
लखनऊ : एटीएस ने लखनऊ जेल में बंद आतंकियों से पूछताछ किया। आतंकियों से मिलने वालों का ब्यौरा भी एटीएस जुटा रही, अन्य जेलों में बंद संदिग्ध आतंकियों की छानबीन हो रही है। एटीएस ने फर्रुखाबाद जेल में बंद कई कैदियों से पूछताछ किया और एटीएस ने मामले में सबसे अधिक संदिग्ध शाहरुख को उठाया। लखनऊ में भी कर रही पूछताछ, मुंडेरी का हिस्ट्रीशीटर है शाहरुख। घटना में दो संदिग्ध बाइक सवार रडार पर हैं जिसकी जांच हो रही है। कानपुर निवादा टोल प्लाजा के CCTV कैमरे में कैद हुए थे। दोनों ने टोल पर काफी देर रुकने के बाद नहीं हुए पार। घटना से संबंधित मिले सामान के सैंपल लखनऊ फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। मामले में दो दर्जन से अधिक लोगों से की जा रही पूछताछ। एटीएस, एसटीएफ, पुलिस और आरपीएफ संयुक्त रूप से कर रही जांच।