• डीएम रविंद्र कुमार मंदर ने लिया राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जौनपुर : अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व और मुख्य राजस्व अधिकारी के स्तर पर 01 साल से अधिक समय से लंबित मुकदमे जल्द से जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिये। अतिरिक्त उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये कि सदर तहसील में पुराने मुकदमे आवंटित कर दिए जाएं और युद्धस्तर पर इसका निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। उपजिलाधिकारी शाहगंज और उपजिलाधिकारी शाहगंज न्यायिक को 15 दिन के भीतर मुकदमे का निस्तारण करने के निर्देश दिये। सदर तहसील में धारा 24 की पेंडेंसी को खत्म करने के निर्देश उपजिलाधिकारी सदर और अतिरिक्त उपजिलाधिकारी को दिये।
निर्देशित किया कि समस्त उपजिलाधिकारी पुरानी फाइलों को चिन्हित कर प्राथमिकता पर रखकर इसका निस्तारण करायें। सदर तहसील के सभी पुराने मुकदमे उपजिलाधिकारी सदर सहित संबंधित अधिकारियों को देखने के निर्देश दिये जिससे धारा 24 के वाद लंबित ना रहे। साथ ही धारा 34 की भी समीक्षा की।निर्देशित किया कि सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वाले प्रभावशाली लोगों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जाये।