जौनपुर,आगामी 14 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुयी।
जौनपुर,आगामी 14 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुयी।
जौनपुर,आगामी 14 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुयी।
इस दौरान अधिकारियों के साथ बैठक कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु विभिन्न रणनीतियों पर चर्चा की। कहा गया कि सभी संबंधित अधिकारी आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने और अधिक से अधिक सुलह एवं समझौते के आधार पर वादों का निस्तारण करने की कार्यवाही करेंगे।
निर्देश दिये गये कि राजस्व विभाग और पुलिस के साथ अन्य विभागों के अधिकारियों के माध्यम से राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराने के लिए सभी प्रकार की आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली जाए। यूपीपीसीएल, परिवहन विभाग, श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्टांप विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला पूर्ति विभाग, बाट-माप तथा अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों से कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।