• पंचायत भवन पर लटक रहा है,ताला कर्मचारी मस्त जनता परेशान।
स्थान – पंचायत भवन
दिनांक -11/09/24
चंदौली – विकास खंड बरहनी के ग्राम पंचायत दरौली के पंचायत भवन पर आये दिन ताला लटका रहता है जिससे ग्राम सभा के जनता को काफ़ी गंभीर समस्या झेलनी पड़ रही है! ग्राम पंचायतो तो अत्याधुनिक बनाने के लिए सरकार द्वारा पंचायत सहायक पद की वेकन्सी हुई और जो ब्लाक मे कार्य होता है उसको हर ग्राम सभा मे सिफ्ट की गयी है की जनता को कठिनाई न हो लेकिन सरकार के आदेश के खिलाफ दरौली ग्राम सचिवालय मे काम हो रहा है प्रतिदिन सत्यप्रतिलिपि परिवार कुटुंब रजिस्टर की नकल, बृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन प्रधानमंत्री मंत्री विश्वकर्मा योजना सत्यापन मनरेगा जॉब कार्ड, शौचालय रिपेयरिंग एवं नया आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पंचायत भवन पर जनता जाती है परन्तु खाली हाथ लौट कर आ रही है जिस गाँव मे पंचायत भवन है उसी गाँव के पंचायत सहायक भी नियुक्त है इसलिए घर पर बुलाता है और जनता के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग भी करता है यही नहीं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना जनवरी 2024 की रजिस्ट्रेशन एक दर्जन से ज्यादा लोग आवेदन कराकर अप्रूवल के इंतजार मे है लेकिन ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव की कोई दिलचस्पी न होने के कारण रजिस्टर फॉर्म को गुम कर दिया गया है और प्रधानमंत्री जी इस महत्वपूर्ण योजना पर पानी फिरता नजर आ रहा है वही पंचायत सचिव रितेश सिंह एवं पंचायत सहायक विमलेश कुमार से बात करने पर बताया की ब्लाक द्वारा पासवर्ड आई डी एक्टिवेट न होने का कारण अभी प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की अप्रूवल नहीं हो पाया है ऐसे गैर जिम्मेदार बयान दे कर जिम्मेदारी से भाग रहे है! दरौली ग्राम सभा के जनता से बयान लेने पर बताया की गाँव मे सफाई कर्मचारी तो नियुक्त है परन्तु कभी साफ सफाई नहीं हो रही है! महीने मे एक बार सिर्फ चेहरा दिखाकर सफाई कर्मी गुम हो जाते है! बरहनी बी डी ओ से बात करने पर बताया की ग्राम पंचायत दरौली के पंचायत भवन पर तैनात पंचायत सहायक ड्यूटी अपने घर पर रहकर दे रहा है मामला मेरे संज्ञान मे है जल्द ही उसके ऊपर विभागीय कार्यवाही की जाएगी!
Leave a Reply