जौनपुर : जांबाज लौह पुरुष जज सिंह अन्ना ने CHC बरसठी में ताला बंद होने नहीं दिया और रेल विभाग और CHCके बीच रास्ता विवाद को लेकर अन्ना ने 3 साल तक जमकर संघर्ष किया और CHC पर रेलवे की जमीन में रास्ता बनवा दिया यह वही रास्ता विवाद है जिस पर जौनपुर में 4 जिलाधिकारी बदले लेकिन रास्ता नहीं बनवा पाए, क्योंकि मामला रेलवे की जमीन का था अन्ना ने रेलवे चेयरमैन,जीएम, डीआरएम, रेल मंत्री डिप्टी डीआरएम को नाकोचना दिया था अन्ना के अन्ततः आमरण अनशन पर यह रास्ता रेल विभाग ने अपने खर्चे से बनवाने के लिए विबस हुआ बनवाया । CHC से 1 किलोमीटर दूर डिलीवरी एंबुलेंस में ही कर दी जाती थी या डिलीवरी महिला 1 किलोमीटर दूर पैदल चलकर CHC आती थी या स्ट्रेचर पर लाद कर CHC आती थी , बरसठी CHC के इतिहास का यह कठिन,जीवन मौत का दिन किसी किसी को याद होगा ।यह कठिन संघर्ष अन्ना के अलावा और किसी के बस की बात नहीं थी । अन्ना का आमरण अनशन बीपी सरोज ने तुड़वाया था। इस कार्य के लिए जज सिंह अन्ना को जनता और समस्त अधिकारी ने लौह पुरुष की संज्ञा दिया था ।