जौनपुर से जिला ब्यूरो अमन विश्वकर्मा की रिपोर्ट
डीएम रविंद्र कुमार मंदर ने 05 सितंबर स्वतंत्र भारत के दूसरे राष्ट्रपति और पहले उप-राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती/
शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षण कार्य में अनूठे और विशेष योगदान देने वाले बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित जनपद जौनपुर के परिषदीय एवं कस्तूरबा गांधी तथा पीएम श्री विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों, वार्डन, स्पेशल एजुकेटर को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित प्रेक्षागृह में प्रशस्ति पत्र, अलंकरण देकर सम्मानित किया गया।

इस पुरस्कार को देने का प्रमुख उद्देश्य शिक्षकों को अच्छे शिक्षण कार्य के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही बेहतर ढंग से समाज में शिक्षा की अलख जगाने के उनके प्रयासों को और प्रभावी बनाना है।
कार्यक्रम में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर उन्हें नमन किया गया, इस दौरान शिक्षकों को अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक पालन करते हुए भविष्य की पीढ़ी को सही दिशा दिखाते हुए सभी बच्चों के नैतिक विकास के साथ-साथ सर्वांगीण विकास किए जाने हेतु प्रेरित किया।
















Leave a Reply