जौनपुर से जिला ब्यूरो अमन विश्वकर्मा की रिपोर्ट
सातवें राष्ट्रीय पोषण माह के शुभारम्भ कार्यक्रम के अन्तर्गत मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा लोकभवन ऑडिटोरियम, लखनऊ से पोषण माह का शुभारम्भ व प्रदेश के नवनिर्मित आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण किया गया।
उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर जनपद में पोषण माह का शुभारम्भ किया गया। 01 सितम्बर से 30 सितम्बर तक चलने वाले पोषण माह के अन्तर्गत मुख्य रूप से 05 थीम है-1. एनीमिया टेस्ट, ट्रीट, टाक 2. वृद्धि निगरानी 3. ऊपरी आहार 4. पोषण भी, पढ़ाई भी 5. बेहतर प्रशासन के लिये प्रौद्योगिकी।
मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद के नवनिर्मित आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण किया गया, जिसमें विकास खण्ड करंजाकला, शाहगंज, बदलापुर, महराजगंज, डोभी, रामपुर, जलालपुर व सिरकोनी के नवनिर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र भवन सम्मिलित रहे।
मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा जनप्रतिनिधियों, बाल विकास परियोजना अधिकारियों, मुख्य सेविकाओं व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की उपस्थिति में बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार किया गया, साथ ही महिलाओं की गोदभराई भी की गयी तथा समस्त उपस्थित लोगों को पोषण शपथ भी दिलाई गयी।