• लखनऊ में नीट की कोचिंग कर रहा छात्र कमरे से लापता।
संबाद सूत्र रूपापुर
लखनऊ : रूपापुर निवासी अध्यापक फूल सिंह ने बताया है कि उनका 15 वर्षीय पुत्र वैभव लखनऊ में डालीगंज के जबाहरनगर में शुभम पांडेय के मकान में रहकर फिजिक्स बाला कोचिंग में नीट की तैयारी कर रहा था।बैभव ने जून में रूपापुर के ही अपने एक साथ शशांक शर्मा के साथ फिजिक्स वाला में कोचिंग जॉइन की थी। और दोनों एक ही रूम में रहकर प्रतिदिन साइकिल से कोचिंग जाते थे।
रूम पार्टनर शशांक ने बताया है कि मंगलवार शाम को वह और वैभव दोनों एक साथ सोए थे लेकिन बुधबार सुबह वैभव का विस्तर खाली था और उसका मोबाइल कमरे में ही पड़ा था।सूचना पर पहुचे परिजनों ने काफी खोजबीन की पर कोई पता न चलने पर बजीरगंज थाने में गुमसुदगी दर्ज कराई है।