• ट्रक की चपेट में आने से तीन बाइक सवारों की दर्दनाक मौत।
महराजगंज : पनियरा थाना क्षेत्र के मुजुरी – पनियरा हाईवे स्थित डिंगुरी गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से बाईक सवार तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुट गई।मिली जानकारी के अनुसार पनियरा थाना क्षेत्र के पनियरा – मुजुरी हाईवे के मुख्य मार्ग पर स्थित डिंगुरी गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से तीन बाइक सवारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।मौके पर पहुंची पनियरा थाना पुलिस बाइक सवार मृतकों की शिनाख्त करने एवं पोस्टमार्टम में जुटी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना पनियरा – मुजुरि मुख्य हाईवे स्थित डिंगूरी गांव के पास हुआ।
शिनाख्त के दौरान तीनों मृतकों की पहचान, नगर पंचायत पनियरा के अब्दुल कलाम नगर निवासी डब्लू प्रजापति (35 वर्ष) पुत्र मल्लर,छोटू प्रजापति (25 वर्ष) पुत्र रामचंद्र प्रजापति, व आकाश प्रजापति (17 वर्ष) पुत्र जयनाथ प्रजापति के रूप में हुई है।
पनियरा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुटी हुई है।एक साथ एक ही मुहल्ले के तीन युवकों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत से पूरा मोहल्ला गम में डूब गया, तीनों युवकों के परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है।