• पाह ग्राम में यादव बस्ती में डायरिया ने पसारे अपने पैर।
• मौके पर पहुंची बानपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों को वितरण की दवाइयां एवं ओ.आर.एस गांव में डाला ब्लीचिंग पाउडर।
बानपुर (ललितपुर) । बार ब्लॉक की ग्राम पंचायत पाह में यादव बस्ती मे डायरिया ने दस्तक दे दी । गांव मे रहने वाले लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया । ग्रामीण एवं परिजनों ने बताया कि एक दिन पूर्व जानकी यादव (80) निवासी पाह को रात्रि में उल्टी दस्त हुए और सुबह उसकी मौत हो गई ।
रामेश्वर यादव (35) राहुल अहिरवार (23) राम प्रसाद की माता इंदौर वाली (80) व अनेक का पुत्र(05) भी डायरिया की चपेट में आ गया । आनन फानन में परिजन सीमावर्ती प्रदेश टीकमगढ़ ले गए जहां उन्हें भर्ती कराया । सूचना प्राप्त होने पर नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बानपुर चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर रमेश शर्मा टीम के साथ ग्राम पंचायत पाह में पहुंचे और लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवाइयां व ओआरएस का वितरण किया ।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों से छना हुआ पानी एवं साफ सफाई से रहने के लिए कहा । इस दौरान ग्राम प्रधान पाह अवध बिहारी पटेरिया ने गांव में सफाई कर्मियों के लिए साफ सफाई नियमित करने के निर्देश दिए । पूरे गांव में ब्लीचिंग पाउडर डाला गया ।
सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट