• जिला मे चोरो के हौसले है बुलंद मुग़लसराय कोतवाली गेट के ठीक सामने से चोरी।
चंदौली : जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे कोतवाली गेट के ठीक सामने भी चोरी करने से नहीं डर रहे है। यह कहना गलत नहीं होगा कि बेखौफ हो चुके चोरों के दिल से पुलिस का डर समाप्त हो चुका है।ताजा वाक्या मुगलसराय कोतवाली गेट के ठीक सामने सड़क के दूसरी तरफ नई सट्टी स्थित आलू प्याज के आढ़त की है। जहां बीती रात बंद दो आढ़तों के गेट का ताला तोड़कर चोरों ने गल्ले में रखे 3000 रुपये के सिक्के, जिम में इस्तेमाल के लिए रखा लगभग 6 हजार रुपये मूल्य के पाउडर, खाता बही तथा 4 बोरी प्याज चुरा कर आराम से फरार हो गये। इसकी जानकारी शुक्रवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे आढ़ती त्रिलोकी सोनकर व पड़ोसी बिसुन सोनकर को तब हुई जब गेट का ताला टूटा देखा। अंदर गल्ले का ताला भी टूटा हुआ था तथा प्याज की चार बोरी भी गायब थी। इस बाबत त्रिलोकी ने बताया कि उनके दुकान के अंदर से गल्ले से 3000 रुपये का सिक्का व 4 बोरी प्याज के साथ हनुमानपुर निवासी एक जिम वाले युवक का 6000 रुपये मूल्य का पावडर रखा था चोरी हुआ है। वहीं विसुन सोनकर ने बताया की उनके दुकान से तो सिर्फ खाता बही जिस पर हिसाब लिखा रहता है सिर्फ वही चोरी हुआ है। दो दिन पूर्व कोतवाली से महज चंद कदम की दूरी पर स्थित लक्ष्मण पान दुकान, बसंत पान दुकान, राजू सब्जी दुकान, धर्मेंद्र सब्जी दुकान, दीना आलू प्याज वाले, हरि सोनकर की फल दुकान व कलीम के आढ़त से में भी चोरी हो चुका है। वहीं तीन दिन के अंदर नई सट्टी में लगभग एक दर्जन दुकानों में चोरी हो चुकी है। दुकानदार कानूनी लफड़े में पड़ने के डर से कोई शिकायत कोतवाली पुलिस को नहीं कर रहे हैं।
Leave a Reply