रिपोर्टर करन कुमार तिवारी की रिपोर्ट लखनऊ, उत्तर प्रदेश
• थाना मोहनलालगंज पुलिस टीम द्वारा कच्ची अपमिश्रित शराब बनाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक-31/08/2024
कार्यवाही–
थाना मोहनलालगंज पुलिस टीम द्वारा दिनांक 30/8/2024 को कच्ची अपमिश्रित शराब बनाने वाले 01 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
अपराध का संक्षिप्त विवरण-
कोतवाली मोहनलालगंज जनपद-लखनऊ
दिनांक 30/08/24 को मोहनलालगंज पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति, संदिग्ध वाहन चेकिंग, शराब चेकिंग ग्राम खुजौली में किया जा रहा था तभी मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम इन्द्रजीत खेडा में कुछ व्यक्ति बाहर बने छप्पर में सामूहिक रूप से भटटी जलाकर कच्ची नाजायज शराब बना रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पुहंची तो देखा कि दो व्यक्तियों द्वारा शराब बनायी जा रही थी एक व्यक्ति पुलिस को देख कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया तथा एक व्यक्ति को मौके पर पकड़ लिया गया। मौके पर तलाशी ली गई एक प्लास्टिक पीपिया में करीब 20 लीटर निर्मित अपमिश्रित कच्ची शराब अवैध, 01 पतीली, 01 टीना लोहे का व लहन करीब दो कुन्टल बरामद हुआ। तथा मौके से करीब 500 ग्राम यूरिया खाद मिली। अभियुक्त को दिनांक 30/8/24 समय करीब 23.05 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
01-दीपक कुमार पुत्र स्व० शेर सिंह उम्र करीब 28 वर्ष नि० ग्राम इन्द्रजीतखेड़ा थाना मोहनलालगंज लखनऊ
फरार अभियुक्त–
01-इन्द्रल पुत्र रामआधीन निवासी ग्राम इन्द्रजीतखेड़ा थाना मोहनलालगंज लखनऊ
बरामदगी-
20 लीटर निर्मित अपमिश्रित कच्ची शराब नाजायज 01 पतीली, 01 टीना लोहे का, व लहन करीब दो कुन्टल, ब 500 ग्राम यूरिया खाद
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0स0 386/24 धारा 60 (2) आबकारी एक्ट व 374 बीएनएस थाना मोहनलालगंज लखनऊ