चीफ रिपोटर रमाकांत झंवर
जनपद श्री डुंगरगढ
बाबा रामदेव जी के भव्य जागरण का आयोजन
-भाद्रपद मास की चतुर्दशी दिनांक 1 सितंबर रविवार को विजय नगर राठी खेड़ी एवं भुरजी मेघवाल खेड़ी के निवासियों द्वारा विजयनगर राठी खेड़ी में बाबा रामदेव जी के भव्य जागरण का आयोजन किया गया है जिसमें गायक कलाकार राकेश जी रांकावत जयोध्यासी,निरमा सारस्वत बागसरा अपनी मधुर आवाज के साथ बाबा रामदेव जी के दिव्य भजनों का श्रवण करायेगे। जिसका समय रात्रि 9 बजे से रखा गया है।