• 50 लाख रुपया हड़पने वाले पिता पुत्रो पर दो मुकदमे दर्ज।
• दर्जनों व्यापारियों गृहणियों को बनाया शिकार।
• चार महीने की जांच के बाद दर्ज हुए मुकदमे।
रिपोर्टर ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार यूपी बाराबंकी सत्यार्थ न्यूज़
बाराबंकी : एक कोआपरेटिव सोसाइटी बैंक के एजेंट बनकर पिता पुत्रो ने कस्बा के दर्जनों व्यापारियों गृहणियों को अधिक मुनाफा देने के विश्वास में लेकर वर्षो वसूली करके लाखो रुपया का गबन कर लिया। पैसा वापस मांगने पर महिलाओ की सरेआम पिटाई कपड़े फाड़ने के मामले में एक दर्जन लोगों की शिकायत पर जांच के बाद पुलिस ने फर्जी अभिलेखों से धोखाधड़ी के दो मुकदमा दर्ज किया है।
मसौली थाना का है मामला
कस्बा त्रिलोकपुर निवासी शिकायतकर्ता सुरेश राजपति पुत्र रामकुमार दिलीप पुत्र छेदी लाल हरिमोहन पुत्र राधेश्याम निर्मल सोनी पुत्र रामचंद्र संजय कुमार पुत्र प्रदीप कुमार रंजीत कुमार पुत्र दिलीप गुलाम हुसैन मस्सन पुत्र वारिस नियाज अहमद पुत्र अमीर अहमद रामअचल पुत्र धनीराम आसिया बानो ने पुलिस को पत्र देकर बताया कि कस्बा निवासी दीपक संदीप व मोलाई ने व्यापारियों व गृहणियों को बताया कि बाराबंकी स्थित “वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पंजीकृत” एलयूसीसी बैंक है जिसमे चालू, बचत, मियादी, खाता चलाकर अच्छा लाभ लिया जा सकता है। आरोपियों ने बताया कि सालाना कुल धनराशि का डेढ़ गुना पैसा बैंक वापस करती है। कहा कि यह स्कीम 1 वर्ष की है। लोगो का विश्वास जीतने के लिए कई लोगो का खाता चलाकर बतायी गयी धनराशि वापस भी किया। पीड़ितो ने बताया कि हम लोगो ने गांव के नाते आसानी से विश्वास कर लिया। और हैसियत के मुताबिक रोजाना स्कीम 3 सौ 5 सौ 1 हजार के हिसाब से खाता खोलवा लिया। पीड़ितो ने बताया कि धोखाधड़ी करने वाले पिता पुत्रो ने बताया कि यह पैसा रोजाना बाराबंकी स्थित बैंक में जमा कर दिया जाता है। विश्वास में लेते हुए सबकी 1 किताब व बैंक का फोटो दिया। 1 साल तक वसूली करने के बाद बताया सबका पैसा निकलवाना है सब लोग अपनी पास बुक दे दो। जब 1 साल की जगह दो साल बीत गए पैसा नही मिल पाया पता चला कूटरचना के सहारे अभिलेखों में हेराफेरी फर्जी हस्ताक्षर के सहारे बैंक से मिली भगत करके सभी का पैसा बैंक से निकल गया तो पूरे कस्बा में हड़कंप मच गया। बताया कि कतिथ एजेंट से जब इस संबंध में बात की जाती है तो कहता आप सबके पैसे से जमीन खरीद ली है सबको प्लाट देंगे।
मुकदमा दर्ज होने से पीड़ित खुश
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि धोखाधड़ी के शिकार कस्बा व आसपास गांवों में 57 लोग है। करीब 50 लाख रुपयों की हेराफेरी हुई है। बताया कि फ्राड करके आरोपी ने मार्केट और घर बनवाया शहर में लंबी प्रॉपर्टी खरीद ली है।
चार माह बाद दर्ज हुए दो मुकदमे
ग्रामीणों की शिकायत पर मुकामी पुलिस सुनवाई नही करती तो पीड़ित डीएम एसपी मुख्यमंत्री की चौखट तक दौड़े जब आला अफसरों की फटकार पड़ी तो पुलिस हरकत में आकर आरोपी पिता पुत्रो पर गंभीर धाराओं में दो मुकदमे दर्ज हुए। थाना जंहागिरबाद के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि सुलह समझौता के बाद पैसा मांगने घर पहुची तो विवाहिता को बीच सड़क पर दबंगो ने मारपीट कर उसके कपड़े फाड़ दिए। यह घटना 8 जून की है महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस चौकी पर शिकायत की तो आरोपी को कुर्सी पर बैठाया उसे दुत्कार कर भगा दिया । महिला कि तहरीर पर अभिलेखों में हेराफेरी फ्राड मारपीट छेड़छाड़ जैसे 9 धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।