रिपोर्टर विनय कुमार गिरी जिला गोरखपुर स्थान बांसपार समाजसेवी भवनाथ गिरी आज हमारे बीच में नहीं रहे बहुत ही अच्छे विचार के थे गरीबों की हमेशा मदद कर देते थे समाज के प्रति जागरूक थे सभी जनमानस के कल्याण के लिए हमेशा तक पर रहते थे आज उनके अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में भीड़ लगी सभी ने भावपुणे श्रद्धांजलि दिया और उनकी आत्मा शांति के लिए प्रार्थना कियाशांति से रहे इसी के साथ सभी ने नमन किया उनके बेटे विनय कुमारगिरी ने अंतिम संस्कार किया