• सुल्तानपुर चौक के सबसे व्यस्त ठठेरी बाजार में पिस्टल के दम पर डरा धमका कर सारे जेवरात और नकदी लेकर फरार।
सुल्तानपुर चौक के सबसे व्यस्त ठठेरी बाजार में जिस जगह भरत सोनी की दुकान है। वहां तक जाने का रास्ता बहुत सकरा है, वहां तक पैदल या बाइक से ही पहुंचा जा सकता है यह बात बदमाश भली भांति जानते थे वहां पहुंचते ही बदमाशों ने भरत सोनी और उनके पुत्र अतुल को पिस्टल के दम पर डरा धमका कर सारे जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए ग्राहक भी डर कर जो जहां था वहीं बैठा रहा।मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच कर रही है।
Leave a Reply