–एक लाख 20 हजार की नगदी सहित सोने चांदी के जेवर बरामद।
–नौशाद, आदिल व अनिल गुप्ता ने मिलकर दिया था घटना को अंजाम।
शाहजहांपुर। प्रभारी निरीक्षक थाना रामचन्द्र मिशन चन्द्र प्रकाश शुक्ल के नेतृत्व में डकैती डालने बाले गिरोह को गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दे कि मोहम्मद लईक निवासी मिश्रीपुर के घर में घुसकर तमंचे के बल पर जान से मारने की धमकी देते हुये घर में रखे जेवरात व रूपये लूट लिए। मोहम्मद लईक ने पंजीकृत कराया था। अभियोग की विवचेना प्रभारी निरीक्षक थाना रामचन्द्र मिशन चन्द्र प्रकाश शुक्ल ने प्रारंभ की। घटना की गम्भीरता के देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी व माल की बरामदगी के लिए पुलिस टीम ने नौशाद पुत्र इशाक अहमद नि.मो. निसरजई जलालनगर, अनिल कुमार गुप्ता पुत्र फकीरे गुप्ता नि. मो. निसरजई जलालनगर थाना सदर बाजार शाहजहापुर हाल नि. मो. शान्तिपुरम कालोनी, आदिल पुत्र अब्दुल नि.मो. दिलाजाक को पंथवारी मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों ने घटना से सम्बन्धित 120000 रूपये, एक तमंचा 315 बोर, एक पैंडल सोना व एक जोडी झुमकी जोड झाले (पीली धातु) व एक अंगूठी (पीली धातु) बरामद हुई। अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग योजना बनाकर कई घरों में चोरी लूट कर लेते हैं ग्राम मिश्रीपुर में लईक अहमद के यहां पड़ी डकैती/लूट के संबंध में बताया कि हम तीनों लोग हरदोई बाईपास पर आते जाते थे और वहां पर हमारी मुलाकात कल्लू निवासी थाना सदर बाजार से हुई और एक दो बार की मुलाकात में हम लोगो की दोस्ती हो गई। एक दिन कल्लू ने बताया की लाइक अहमद निवासी मिश्रीपुर का घर अच्छा बना है तथा उनके पास रुपया पैसा और जेवर है। हम लोग योजना बनाकर उनके यहां लूट करते हैं और इसे इरादे से लईक अहमद के घर के पास नवनिर्मित मकान की छत पर चढ़कर जीने से लाइक अहमद के घर उतर गए और हम सभी ने उनके लड़के को तमंचा लगाकर धमकाकर अलमारी की चाबियां लेकर रुपए और गहने लूट लिए थे। इस दौरान हमारा दोस्त कल्लू बाहर खड़ा रहा और अंदर भी आता जाता रहा लूटपाट करने के बाद हम लोग कमरे का दरवाजा खोलकर भाग गए थे तथा हम तीनों बाहर प्रदेश को चले गए थे अब समय व्यतीत हो चुका था और पकड़े जाने का डर नहीं रह गया था तो अब लूट के रुपए व जेवर का बंटवारा करने के लिए कल्लू से वादा हुआ था और बंटवारा के लिए हम तीनों लोग यहां आए हुए थे तथा पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक चन्द्र प्रकाश शुक्ला, एसएसआई सुन्दरलाल वर्मा, प्रशिक्षु उ.नि. विवेक कुमार, का. आकाश यतेन्द्र मौजूद रहे।