• श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर सख्त हुई सुरक्षा व्यवस्था।
• सभी प्रमुख मंदिरों को सी.सी.टी.वी. कैमरों से किया गया लैस।
• असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रहेगी कड़ी नजर।
श्री सोमेंद्र मीणा – पुलिस अधीक्षक महराजगंज :-
• कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को शांति,प्रेम,भाई – चारे एवं खुशहाली के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं।
दिनांक 26/08/024 महराजगंज में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भव्य रूप से आज मनाया जाएगा,जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है।जन्माष्टमी पर्व पर जिले के प्रमुख मंदिरों पर सीसीटीवी कैमरों और पुलिस का सख्त पहरा रहेगा।शहर से लेकर गांवों तक सुरक्षा-व्यवस्था को काफी चुस्त – दुरुस्त कर दिया गया है।
जिले भर के प्रमुख मंदिरों और सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ को नियंत्रित करने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं।श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ती है।इसको देखते हुए,पुलिस ने धार्मिक स्थलों एवं प्रमुख मंदिरों के आस पास सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी है।
• प्रमुख मंदिरों पर जहां सीसी टीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी, वहीं आसपास सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहेंगे।
सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से हर गतिविधियों एवं अराजकतत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी। महराजगंज पुलिस लाइन और कोतवाली थाना के अलावा जनपद के सभी थानों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा।जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।पुलिस संवेदनशील/अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में फुट पेट्रोलिंग कर असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखेगी।
पुलिस पेट्रोलिंग टीमों को सक्रिय किया गया है,पुलिस द्वारा किसी भी अवांछित तत्वों एवं कृत्यों को रोकने की पूरी तैयारी है। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को जिले के प्रमुख मार्गों पर तैनात दीया गया है। आवश्यकता पड़ने पर यातायात व्यवस्था में बदलाव भी किया जा सकता है।आपात स्थिति में सहायता प्रदान करने के लिए पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) और अन्य आपातकालीन सेवाओं को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।
पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीणा ने सभी नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को तुरंत देने की अपील की है।