• जिला मे यातायात पुलिस ने चलाया विशेष वाहन चेकिंग अभियान, 4 दिनों में कुल 979 वाहनों का चालान।
चंदौली : जिले में यातायात पुलिस एक बार फिर से गाड़ियों की चेकिंग और यातायात नियमों के पालन के लिए कार्यवाही पर जोर दे रही है। रविवार को पुलिस अपने विभिन्न थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने बताया कि 22 अगस्त से लेकर 25 अगस्त तक की गई कार्यवाही में कुल 979 वाहनों का चालान किया गया तथा 15 लाख 57 हजार का जुर्माना ठोंका गया है।पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद जनपद मुख्यालय सहित आसपास के समस्त थाना क्षेत्र में यातायात पुलिस और स्थानीय पुलिस की मदद से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके और लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा सके। यातायात प्रभारी सुरेंद्र यादव और उनकी टीम द्वारा 22 अगस्त से लेकर 25 अगस्त तक जनपद में वाहन चेकिंग अभियान चलाकर तमाम तरह से यातायात का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई है।पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान 979 वाहनों का चालान किया गया है और इन सभी वाहनों के ऊपर 15 लाख 57 हजार का जुर्माना ठोकते हुए राजस्व वसूलने की कार्यवाही शुरू की जा रही है।सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी यातायात, रघुराज के निकट पर्यवेक्षण तथा यातायात प्रभारी सुरेन्द्र यादव व सभी यातायात अधिकारी व कर्मचारीगण के द्वारा बढ़ती हुयी सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में जनपद के प्रमुख चौराहों तिराहों व सार्वजनिक मार्गों पर लगातार भ्रमणशील रहकर यातायात पुलिस चंदौली द्वारा यातायात नियमों के पालन के लिये सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम के तहत रोड़ पर लोगों को जागरुक किया गया। साथ ही साथ आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों के पालन करने हेतु जोर दिया गया।4 दिनों में यातायात पुलिस द्वारा कार्रवाई के दौरान निम्नलिखित यातायात के नियमों के उलंघन करने पर चालान की कार्रवाई की गयी है।इस दौरान बिना सीट बेल्ट के 10, ड्राइविंग के समय मोबाईल का प्रयोग करने वाले 6, बिना हेलमेट के बाइत चलाने वाले 391, मोटरसाइकिल पर तीन सवारी बैठाने वाले 76 लोगों का चालान किया गया। इसके अलावा नो पार्किंग में गाड़ी खड़ा करने वाले 246, गलत नम्बर प्लेट लगाने वाली 14, बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने वाले 30 गाड़ियों पर कार्रवाई की गयी।इसके साथ ही साथ गलत दिशा से वाहन चलाने पर 40, बेवजह हॉर्न बजाने पर 1 और बिना फिटनेस के चल रही 29 गाड़ियों पर कार्रवाई हुयी। इसके अतिरिक्त बिना बीमा के 37 और अन्य मामले में 99 गाड़ियों का चालान काटा गया है।यातायात नियमों के उलंघन में 4 दिवसों 979 गाड़ियों के चालान पर 15,57,000 रूपये का राजस्व वसूलने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।