• महाराष्ट्र के पर्यटकों की बस नेपाल की नदी में गिरी,27 यात्रियों की मौत।
नेपाल में काठमांडू से पोखरा शहर जा रही पर्यटकों से भरी, गोरखपुर की केसरवानी ट्रेवल्स की बस,शुक्रवार की पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे तनुहान जिले में अनियंंत्रित होकर मार्स्यांगडी नदी में गिर गई।
इस बस में महाराष्ट्र्र के करीब 42 पर्यटक सवार थे। सभी यात्रियों के नदी में बह जाने की सूचना अब तक मिली है।खबर लिखे जाने तक राहत एवं बचाव कार्य जारी है,अब तक करीब 27 शव रेस्क्यू टीम द्वारा बरामद किए जा चुके हैं।
☞ गोरखपुर के केसरवानी ट्रेवल्स की बस में महाराष्ट्र के 42
पर्यटक सवार बताए जाते हैं।
☞ 110 लोगों का ग्रुप दो बस और एक ट्रेवलर से जा रहे थे नेपाल
☞ मुख़लीसपुर के पास खाई में गिरी बस में सवार थे 42 लोग
धार्मिक यात्रा पर निकले महाराष्ट्र राज्य के श्रद्धालुओं की बस शुक्रवार को पड़ोसी देश नेपाल के तनुहान जिले में मर्स्यांगडी नदी के किनारे करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। बस में करीब 42 यात्री सवार थे।इन यात्रियों में करीब 27 लोगों की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को सेना के एमआइ हेलीकाप्टर से इलाज के लिए काठमांडू ले जाया गया है।
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मुताबिक सभी यात्री जलगांव जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की ट्रेवल एजेंसी केसरवानी ट्रेवल्स से बस बुक कराई थी।
केसरवानी ट्रेवल्स की बस UP 53 FD 7623 शुक्रवार की सुबह नेपाल के रिसार्ट सिटी पोखरा से काठमांडू के लिए रवाना हुई थी।
नेपाल में श्रद्धालुओं को लेकर काठमांडू से पोखरा जा रही बस शुक्रवार की पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे मर्स्यांगडी नदी में गिर गई। यात्रियों के नदी में बहने की सूचना है।देर शाम तक रेस्क्यू कर करीब 14 शव बरामद किए जा चुके थे।
पोखरा से मुग्लिंग मार्ग पर पूर्वाह्न करीब साढ़े 11.30 बजे तनुहान जिले के आंबूखैरेनी में ऐनपहारा के पास,हाईवे से फिसलकर केसरवानी ट्रेवल्स की बस मर्स्यांगडी नदी में गिर गई। संयोग ही रहा की नदी में बड़े – बड़े चट्टानो के,कारण बस नदी के पानी के तेज बहाव में जाने से बच गई।सशस्त्र पुलिस बल के प्रवक्ता शैलेंद्र थापा ने बताया है कि 16 यात्रियों की घटनास्थल पर मौत हो गई थी,जबकि 11 ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
15 लोगों को घायलावस्था में बस से बाहर निकाला गया।
इनमें 12 को नेपाल सेना के एमआइ हेलीकाप्टर से काठमांडू इलाज के लिए भेजा गया है।जबकि बस में सवार एक यात्री का पता नहीं चल सका है। सशस्त्र पुलिस बल के अधिकारी माधव पौडेल के मुताबिक तीनों बसों में सवार अधिकांश यात्री आपस में रिश्तेदार हैं।नेपाल में स्थित भारतीय दूतावास के अफसर घटना पर नजर रखे हुए हैं।
भारतीय अधिकारी भी पहुंचे घटनास्थल पर
राहत एवं बचाव कार्य में सहायता के लिए महराजगंज जिलाधिकारी अनुनय झा ने नौतनवा के उपजिलाधिकारी,नौतनवा पुलिस क्षेत्राधिकारी,तहसीलदार नौतनवा और एक थानाध्यक्ष को घटनास्थल पर भेजा है।