मुहम्मद आमिर राजा
हाथरस उत्तरप्रदेश
नगर पालिका के रवैए से आक्रोशित दलित समाज ने उपजिलाधिकारी को सौंपा
हाथरस
सिकंदराराऊ नगरपालिका के मनमाने रवैए से आक्रोशित दलित बस्ती मोहल्ला रोशनगंज के लोगों ने जलभराव की समस्या को लेकर उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सोंपा उनका कहना है कि जल निगम की जब पहले से जवाहरर्क में दो -दो टंकियां मौजूद हैं, जो कि सालों से बंद पड़ी हैं, उनको नगरपालिका द्वारा सुचारू नहीं कराया गया, शहर के अदंर सभी पाइपलाइन 20-22 सालों पूरी तरह से गायब है, पहले से बनी टंकियों की मरम्मत कराने की जगह नगर पालिका सरकारी वजट का दुरूपयोग करना चाहती है, एवं मोहल्ला रोशनगंज में मन्दिर के सामने पड़ी जगह पर पानी की टंकी का निर्माण कराकर सरकारी बजट का दुरूपयोग करना चाहती है, जबकि मोहल्ला रोशनगंज के लोगों का कहना कि नालों का ढाल सही ना होने के कारण एवं सड़क सही ना बनी होने का कारण आये दिन हमारे घरों में पानी भर जाता है, एवं शिव मन्दिर में पानी भर जाता है। भारतीय स्टेट बैंक के सामने सामुदायिक शौचालय में अंदर तक पानी भर जाता है।
वाल्मीकि समाज का कहना है कि शिव मन्दिर के सामने लगभग 20 वर्षों से वाल्मीकि समाज की होली जलती आई है, एवं हमारे समाज का कोई भी सरकारी गेस्ट हाउस नहीं है, हमारे समाज के लोगों के विवाह समारोह हेतू गेस्ट हाउस का निर्माण करवाया जाए।
उनका कहना कि जब मोहल्ला मटकोटा में मीट मार्केट को तुड़वाकर कर गेस्ट हाउस का निर्माण कराया जा सकता है। तो हमारे समाज का गेस्ट भी होना चाहिए, हम लोगों के शादी समारोह इसी जगह पर सालों से होते हुए आए हैं एवं क्रीड़ा स्थल एक सार्वजनिक स्थल होने के बाबजूद भी नगर पालिका द्वारा क्रीड़ा स्थल के बाहर नालों पर फ्रूट स्टॉल के नाम पर नालों को पाट दिया गया।अवैध तरह से 8 दुकानों को टीन सिस्टम लगाकर अवैध दुकानें बनाई गई है, एवं शहरी क्षेत्र के लोगों को दुकान आवंटित करने की जगह ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आवंटित की जा रही हैं, जिसकी बोली 5 से 6 लाख की बताई जा रही है। जबकि दुकानों का आवंटन नगरपालिका द्वारा पहले की किया जा चुका है, सिर्फ नाम की बोली लगाई जा रही है, जबकि नगर पालिका द्वारा 1-1 लाख रूपए देकर पहले ही रसीद दे दी गई है, जिसमें कुछ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के नाम भी आवंटित किए गए हैं, इसी तरह पूर्व विधायक के कार्यालय के सामने बने मार्केट में लगभग चार झीने बने हुए थे एवं मार्केट के लिए शौचालय था ,उसको तुड़वाकर दुकानें बनाकर आवंटन कर दिया गया। आये दिन जीटी रोड़ पर स्थित क्रीड़ा स्थल के बाहर टेम्पो वालों का अतिक्रमण बना रहता है और आगे रोड़ पटरी पर ढकेल वालों का तांता लगा रहता है । नगरपालिका अपने मनमाने रवैए से बाज नहीं आ रही है, इन सभी समस्याओं को लेकर सभी दलित समाज के लोगों ने मिलकर उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ एवं अलीगढ़ मंडल आयुक्त के साथ- साथ जिलाअधिकारी हाथरस के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह को सौंपा इस अवसर पर रितुराज चंचल, बनिया वाल्मीकि, मनोज कुमार, कमल वाल्मीकि, रवि चन्द्रा ,आदि वाल्मीक समाज के लोग मौजूद रहे