पुष्पेंद्र कुमार लखनऊ
यह है यूपी सरकार की सख्त व्यवस्था का असर,खुलेआम दिनदहाड़े ओवर लोड भरें डम्फरों का कारनामा ।
➡️लखनऊ कमिश्नरेट थाना माल क्षेत्र के काकराबाद ओवर ब्रिज के पास की साफ तस्वीर दिखाई दे रही है।
➡️थाना माल क्षेत्र के पतौना में यह खनन चल रहा है और जिस अधिकारी से बात की जाती है तो वह यही बताएंगे परमीशन है।
➡️लेकिन परमीशन के आड़ में प्राइवेट स्थान पर मिट्टी बेची जा रही है यह सब इन जिम्मेदारों को नहीं दिखाई देता है।
➡️माल जेहटा मार्ग की हालात बद से बद्तर कर डाली है सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे राहगीरो को चलना दूभर पड़ रहा है।
➡️कई बार खबरें प्रकाशित हुई एवं शिकायतें होने के बावजूद इस समस्या पर कोई जिम्मेदार अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे जिससे यह साफ समझा जा सकता है कि लखनऊ प्रशासन किसी बड़ी घटना के फिराक में है।
➡️जिला खनन अधिकारी दिनेश आर्या तो अपने आपको मेटिंग में बता कर आम आदमी की समस्या सुनना ही नहीं चाहते हैं।
➡️मलिहाबाद तहसील के अन्तर्गत पतौना व सदर तहसील के अन्तर्गत गोपरामऊ, बंशी गढ़ी जंगल, दसहरी काकोरी झील में हुए अवैध मिट्टी खनन की अगर जमीनी स्तर पर जांच की जाए तो शायद इन खनन माफियाओं की पोल खुल सकें।