• ट्रैफ़िक पुलिस का बहनों को तोहफा, आज नहीं कटेगा चालान।
नोएडा : ट्रैफिक पुलिस ने रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को दिया खास तोहफा, आज यानी 19 अगस्त को बहनों का नहीं कटेगा चालान, जागरूकता के लिए महिलाओं को यातायात पुलिस बांटेगी हेलमेट। महिलाओं में ट्रैफिक के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने आज महिलाओं का चालान नहीं काटने का निर्णय लिया है।
ट्रैफिक पुलिस रक्षाबंधन के दिन महिलाओं में ट्रैफिक जागरूकता बढ़ाने के लिए नोएडा के अलग-अलग चौराहों पर सघन रक्षा अभियान चलाएगी, जिसमें ट्रैफिक पुलिस भाई की तरह महिलाओं की रक्षा के लिए हेलमेट का वितरण करेगी। हालांकि ट्रैफिक पुलिस की तरफ से यह भी कहा गया है कि गंभीर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को बख़्शा भी नहीं जाएगा।
Leave a Reply