बहनों ने भाई की कलाई में बांधी राखी लिए, रक्षा का वचन


जारी, प्रयागराज| सोमवार को भाई बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व क्षेत्र भर में बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी और भाइयों से जीवनभर रक्षा करने का बचन लिया। बहनों ने रक्षाबंधन पर्व पर सोमवार को सुबह पहले मंदिरों में भगवान को राखी अर्पण की, उसके उपरांत पूजा की थाली में कुमकुम आदि सामग्री सजाकर, अक्षत तिलक लगाकर राखी बांधी और भाइयों को मिठाई खिलाई।सावन मास में मनाए जाने वाला रक्षाबंधन पर्व कौंधियारा क्षेत्र में उल्लास के साथ मनाया गया। भाई बहन के पवित्र प्रेम के इस त्योहार में बहनों ने अपने भाइयों के लिए नई-नई वैराइटी की राखियां खरीदीं। रक्षाबंधन पर्व पर नन्हें-मुन्ने बच्चों में भी अलग प्रकार का उत्साह देखने को मिला। हालांकि रक्षाबंधन पर्व को लेकर कौंधियारा, जारी बारा ,लोहगरा , जसरा अन्य समेत क्षेत्रो के बाजार विगत एक सप्ताह से गुलजार हो रहे थे। इस बार बाजारों में नए-नए तरीके की डिज़ाइनदार राखियों से सजी दुकानें आकर्षण का केंद्र रही। महिलाओं और युवतियों ने बाजार में नई-नई डिज़ाइन की राखियां खरीदी। को कई महिलाओं एवं युवतियों ने रक्षाबंधन का पर्व मनाकर भाइयों की कलाई पर राखी बांधी, तो वही भाइयों ने भी रक्षा का बचन देकर बहनों को उपहार स्वरूप कपड़े, पैसे आभूषण आदि भेंट किए।Website: http://satyarath.com/wp-admin
Leave a Reply