रिपोर्ट समीर गुप्ता ब्यूरो चीफ पठानकोट पंजाब– भाजपा के नए अध्यक्ष को लेकर पार्टी में लगातार उच्च स्तर पर माथापच्ची चल रही है, इस संदर्भ में RSS के साथ भी सहमति की प्रक्रिया चल रही है। ऐसा माना जा रहा है कि RSS और भाजपा का एक धड़ा हिंदुत्व की विचारधारा को लेकर योगी आदित्यनाथ को भाजपा अध्यक्ष बनाना चाहता है, उनका मानना है कि योगी आदित्यनाथ की विकास, कानून व्यवस्था और हिंदुत्व विचारधारा को लेकर पैन इंडिया छवि बहुत बेहतर है और उनके अध्यक्ष बनने से पार्टी को हर स्तर पर लाभ होगा। परंतु फिर सवाल पैदा होता है कि उत्तर प्रदेश जैसे अहम और बड़े राज्य में योगी का स्थान कौन लेगा? इसके अलावा भाजपा हाईकमान दिल्ली और यूपी का एक बड़ा धड़ा फिलहाल योगी आदित्यनाथ को भाजपा अध्यक्ष बनाने के पक्ष में नही है। शायद उन्हें लगता है कि जिस तरह से योगी की लोकप्रियता राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ रही है — कहीं निकट भविष्य में वे भाजपा के सबसे लोकप्रिय और कद्दावर नेता न बन जाए। बहुत मुमकिन है कि आने वाले यूपी उपचुनाव के नतीजों के बाद भाजपा अध्यक्ष पद पर फैसला हो सकता है और यदि इन उपचुनावो में योगी आदित्यनाथ का प्रदर्शन बेहतर रहता है तो निश्चित तौर पर RSS अध्यक्ष पद को लेकर योगी की तरफ से खड़ा होगा। गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ को दूसरी बार यूपी का मुख्यमंत्री बनाने में RSS की बहुत बड़ी भूमिका रही थी।