• परिषदीय विद्यालयों के 1.40 करोड़ छात्र-छात्राओं, शिक्षकों ने ली ‘नशा मुक्त प्रदेश’ की शपथ।
लखनऊ, 12 अगस्त : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य में नार्को नेक्सस के खिलाफ लड़ाई तेज करते हुए हाल ही में एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) का गठन किया था। अब इस लड़ाई को जन जागरूकता के माध्यम से अंजाम तक पहुंचाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग का सहयोग लिया जा रहा है। इसके लिए सोमवार को परिषदीय विद्यालयों के 1.40 करोड़ छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।
प्रातः 09ः00 बजे विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने शपथ ली। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की बेहतरी और उनके सर्वांगीण विकास के लिए योगी सरकार द्वारा लगातार सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। इसके लिए बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह के निर्देशन में बेसिक शिक्षा विभाग समय-समय पर सकारात्मक कदम उठा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को सभी परिषदीय विद्यालयों में ‘नशा मुक्ति’ से संबंधित शपथ दिलाई गई। सोमवार सुबह 09 बजे आयोजित इस शपथ समारोह में प्रदेश के करीब 1.40 करोड़ बच्चों के साथ परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों ने भी ‘नशा मुक्ति’ से जुड़ी शपथ ली। इस दौरान विद्यार्थियों और शिक्षकों को नशे से दूर रहने और कभी भी नशा न करने की शपथ दिलाई गई। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में नशे की लत को कम करने के लिए ‘नशा मुक्त प्रदेश, सशक्त प्रदेश’ के लिए भी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए सीएम योगी पहले ही एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) का गठन कर चुके हैं।
प्रदेश को नशा मुक्त बनाने की शुरुआत हो चुकी है: संदीप सिंह
बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति अभियान के तहत प्रदेश के सभी परिषदीय विद्यालयों में 1.40 करोड़ छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को नशा मुक्ति की शपथ दिलायी गयी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस संबंध में पहले से ही प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने ‘नशा मुक्त प्रदेश-सशक्त प्रदेश’ अभियान के तहत इसकी शुरुआत पहले ही कर दी है, जिसमें प्रदेश के सभी विभाग सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
सोमवार को स्कूल, कॉलेज और गैर सरकारी संस्थानों को नशामुक्ति अभियान से जोड़कर राज्य को नशामुक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है।