Advertisement

छिंदवाड़ा – बीमार हॉस्पिटल क़ी व्ययवस्था जानने पहुचे शैलेन्द्र रघुवंशी

https://satyarath.com/

रिपोर्टर योगेन्द्र मोहरसिया छिंदवाड़ा 

बीमार हॉस्पिटल क़ी व्ययवस्था जानने पहुचे शैलेन्द्र रघुवंशी

 

पहली हीं बरसात मे टपक रहा पानी आपरेशन रूम मे टपक रहा पानी नवजात बच्चे और गर्भवती महिलाओ क़े जीवन से खिलवाड़

चौरई \\\ चौरई नगर का एकमात्र हॉस्पिटल जो हमेशा चर्चाओ मे रहता हे जहा स्वास्थ्य व्ययवस्था भगवान भरोसे हे | पुराने भवन से शिफ्ट कर नई ,बिलडिंग मे कुछ समय पूर्व हीं शिफ्ट किया गया था जहा नए भवन मे हॉस्पिटल शिफ्ट होने क़े बाद, पहली हीं बरसात मे जहा हॉस्पिटल क़े निर्माण कार्य क़ी गुणवत्ता क़ी कलई खुल गईं, वही हॉस्पिटल क़े नवीन भवन क़े मेटरनिटी भवन मे पानी टपक रहा हे | जिससे नवजात बच्चे और गर्भवती महिलाओ क़े जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा हे जो कभी भी बड़े हादसे का शिकार हो सकती हे वही ज़ब पूरी बिलंडिग का निरीक्षण किया गया तो हर वार्ड मे पानी टपकते हुये नजर आया वही पानी क़े निकासी क़ी भी कही व्ययवस्था नहीं बनाई गईं हे |
जगह जगह बारिश का पानी आने क़े कारण पानी टपक रहा हे , जिसकी कलई आज पूर्व जिलापंचायत उपाध्यक्ष शैलेन्द्र रघुवंशी क़े नवीन हॉस्पिटल क़े निरीक्षण क़े दौरान सामने आई वही , बिलडिंग मे अभी से दरारे सामने आ रही हे | जहा एक और सरकार करोड़ो रूपये खर्च कर ग्रामीण क्षेत्रों मे स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने क़े लिये करोड़ो रूपये खर्च कर रहें हे वही आज भी धरातल पर स्वास्थ्य सुविधाएं भगवान भरोसे चल रही हे |

वही बीएमओ नितिन बमने ने हॉस्पिटल क़े निरिक्षण क़े दौरान बताया क़ी चौरई हॉस्पिटल क़े लिए आवनटित एम्बुलेंस गंभीर मरीजों को समय पर कभी मिल हीं नहीं पाती हे | जिसके बाद विवाद क़ी स्तिथि बन जाती हे वही रेल्वे फाटक बन्द होने क़े कारण भी आसुविधा का सामना करना पढ़ता हे और गंभीर मरीज समय पर हॉस्पिटल नहीं पहुँच पाते हे वही पूर्व जिलापंचायत उपाध्यक्ष ने हॉस्पिटल मे ड्यूटी डॉक्टर क़े बोर्ड पर नाम नहीं होने पर अपनी गहरी नाराजगी जताई वही व्ययवस्था सुधारने क़े आवश्यक निर्देश दिये |

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!