न्यूज़ रिपोर्टर का नाम:- यूसुफ़ खान
जनपद:- बरेली
नगर निगम ने चलाया आवारा पशुओ को पकड़ने का अभियान
बरेली मे जगह- जगह आवारा पशुओ के आतंक को देखते हुए आज नगर निगम ने आवारा पशुओ को पकड़ने का अभियान चला कर आवारा घूम रही गाओ को पकड़ कर नगर निगम के आश्रय मे भेजा। इसी कड़ी मे आज शहर के डेलापीर से सटे इलाके परतापुर मे आवारा घूम रही गाओ को निगम की टीम द्वारा पकडा गया। जो की पिछले काफी दिनों से शहर मे उत्पात मचा रही थी।