• मथुरा में फाइनेंस कंपनी के सहायक शाखा प्रबंधक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत….
मथुरा में फाइनेंस कंपनी के सहायक शाखा प्रबंधक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, घरवालों को ये आशंकामथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के चंदनवन फेस वन में कंपनी के शाखा कार्यालय में तैनात सहायक शाखा प्रबंधक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के चंदनवन फेस-1 स्थित एक निजी फाइनेंस कंपनी में तैनात सहायक शाखा प्रबंधक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। इस मामले में परिवार वालों ने अनहोनी की आशंका जताई है। पोस्टमार्टम से मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। ऐसे में गहन जांच के लिए विसरा संरक्षित कर आगरा की विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है।आगरा के फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के गांव तरसा निवासी 28 वर्षीय हेमेंद्र सिंह ने पांच माह पहले सहायक ब्रांच मैनेजर के रूप में चंदनवन फेस-1 स्थित निजी फाइनेंस कंपनी की ब्रांच में नियुक्ति पाई थी। बुधवार को उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ गई। सहकर्मियों ने उनके भाई भूरा को फोन कर यह जानकारी दी।वहीं सहकर्मी एक निजी अस्पताल में उनको ले गए। भूरा सिंह के अनुसार, परिजनों संग जब वह मथुरा स्थित अस्पताल पहुंचे तो गेट पर खड़ी एंबुलेंस में शव रखा पाया गया। हेमेंद्र के सिर पर चोट के निशान थे। संदेह किसी अनहोनी का है। पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।हैरानी तब हुई, जब कंपनी का कोई सहकर्मी पोस्टमार्टम हाउस तक पर नहीं पहुंचा। सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा के अनुसार मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट नहीं हुआ है। विसरा रिपोर्ट आने के बाद मौत कैसे हुई, यह स्पष्ट हो सकेगा। शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।