न्यूज़ रिपोर्टर का नाम:- यूसुफ़ खान
जनपद:- बरेली
थोड़ी सी बारिश ने खोली नगर-निगम की पोल
बरेली शहर मे दोपहर मे हुई थोड़ी बारिश ने नगर निगम की पोल खोल दी नगर निगम बरेली के वार्ड 80 मे कसाई टोला से सैलानी वाले रोड पर थोड़ी ही बारिश मे इलाका जलमग्न हो गया। वहाँ से निकलने वाले लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहा रहने वाले लोगो ने बताया की बारिश के दिनों मे यह इलाका नर्क बन जाता है यहाँ से निकलना बैठना भी दूभर हो जाता है पास मे ही बने कूड़ाघर से भी काफी बदबू आती है जिससे बारिश के मौसम मे बीमारीयो का खतरा बना रहता है लोगो ने बताया की षेत्रिये पार्षद व सफाई कर्मियो को वार्ड की कोई भी चिंता नही है इसलिए यहाँ के ऐसे हालात है।














Leave a Reply