रिपोर्टर “करन कुमार” तिवारी पत्रकार
सत्यार्थ न्यूज़ लखनऊ
• थाना कृष्णानगर पुलिस टीम द्वारा जनता के सहयोग से 01 शातिर चोर/अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार व एक अदद चार पहिया वाहन व नगदी बरामद ।
दिनांक- 04.08.2024
कार्यवाही- थाना कृष्णानगर के मु0अ0सं0-352/2024 धारा 306/317(2) भारतीय न्याय संहिता से सम्बन्धित अभियुक्त 1. आकाश सिंह पुत्र राजकुमार सिंह निवासी हाल पता 882 नरायनपुरी यातायात पार्क कृष्णानगर लखनऊ को थाना कृष्णानगर लखनऊ पुलिस व जनता के सहयोग से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
अभियुक्त 1. आकाश सिंह पुत्र राजकुमार सिंह निवासी हाल पता 882 नरायनपुरी यातायात पार्क कृष्णानगर लखनऊ द्वारा वादी मुकदमा श्री सुजीत कुमार उत्तम पुत्र विधाकान्त उत्तम निवासी 8/डी 1 1003 गोमतीनगर अवध विहार योजना थाना कृष्णानगर लखनऊ के आफिस में कार्य के दौरान आफिस की आलमारी व रैक का ताला तोडकर अन्दर रखे नगदी कुल 20,000/-रुपये व बाहर खड़ी एक अदद अर्टिगा कार नं0- यूपी032एच0वी0 3528 दिनांक 03.08.2024 को चोरी कर ली थी। वादी मुकदमा को चोरी की जानकारी होने पर सीसीटीवी फुटेज से अभियुक्त आकाश सिंह उपरोक्त द्वारा आलमारी का ताला तोडकर चोरी करना पाया गया। वादी मुकदमा द्वारा अभियुक्त उपरोक्त की तलाशी के दौरान गाडी नं० यूपी032एच0वी0 3528 अर्टिगा कार का रायबरेली रोड ऐक्सीडेन्ट की सूचना प्राप्त हुई, वादी द्वारा मौके पर पहुंचकर अभियुक्त आकाश सिंह उपरोक्त व क्षतिग्रस्त अर्टिगा वाहन को बरामद थाना कृष्णानगर लाकर सूचित किया गया थाना कृष्णानगर पुलिस टीम अभियुक्त उपरोक्त व अन्य माल मुकदमाति को कब्जा पुलिस में लिया गया तथा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 352/2024 धारा 306/317(2) भारतीय न्याय संहिता पंजीकृत कराया गया। मुकदमा उपरोक्त के गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त का विवरण –
1- आकाश सिंह पुत्र राजकुमार सिंह निवासी हाल पता 882 नरायनपुरी यातायात पार्क कृष्णानगर लखनऊ को थाना कृष्णानगर लखनऊ
अनावरित/पंजीकृत अभियोग का विवरण-
1. मु0अ0सं0-352/2024 धारा 306/317(2) भारतीय न्याय संहिता थाना कृष्णानगर लखनऊ।
बरामदगी का विवरण-