अंकुर कुमार पाण्डेय ब्यूरो चीफ
सत्यार्थ न्यूज वाराणसी
वाराणसी । मिर्जमुराद के किसान इण्टर कॉलेज में डीआईओएस ने कालेज का किया निरीक्षण, पठन-पाठन की गुणवत्ता परखी और प्रधानाचार्य डॉ. शिवराज मिश्रा को पठन पाठन की गुणवत्ता बरकरार रखने के लिए दिये जरूरी दिशानिर्देश
वाराणसी। जिला विद्यालय निरीक्षण अवध किशोर सिंह ने शनिवार को मिर्जामुराद क्षेत्र के किसान इंटर कालेज का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में व्यवस्थाएं देखी। वहीं पठन-पाठन की गुणवत्ता परखी। उन्होंने प्रधानाचार्य को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। डीआईओएस ने कक्षाओं में जाकर पठन-पाठन व शैक्षणिक माहौल का अवलोकन किया। उन्होंने प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि पढ़ाई-लिखाई में समयबद्धता और पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। प्रधानाचार्य डॉ. शिवराज मिश्र ने जिला विद्यालय निरीक्षक सहित पूरे टीम का भव्य स्वागत किया। बतादे की किसान इंटर कालेज में प्रधानाचार्य डॉ शिवराज मिश्रा के कार्यकाल में बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ साथ हर वर्ष विद्यालय का रिजल्ट भी काफी अच्छा रहता है विद्यालय से हर वर्ष बच्चे जिले में अच्छा स्थान प्राप्त करते है प्रधानाचार्य डॉ शिवराज मिश्रा और सभी अध्यापक गण विद्यालय के हर छात्रों का विशेष ध्यान देते है । विद्यालय निरीक्षक के पहुंचने के बाद तमाम शिक्षक गण इस मौके पर विमल सिंह, सुरेन्द्र तिवारी, मतलूब खान व अखिलेश सिंह गौतम व अधीर सिंह सुमित सहित अन्य उपस्थित रहे।