न्यूज़ रिपोर्टर का नाम:- यूसुफ़ खान
बरेली मे बिजली चेकिंग के नाम अवैध वसूली का खेल
शहर के मौहल्ला रबडी टोला, सैलानी, सूफी टोला और काकर टोला मे बिजली विभाग के संविदा कर्मियो के द्वारा रोज फ़र्ज़ी बिजली चेकिंग अभियान चला कर लोगो को परेशान किया जा रहा है जिससे जनता मे काफी रोष है क्यूकी संविदा कर्मी आये दिनों लोगो को बिजली चोरी के नाम पर डरा धमका कर अवैध वसूली कर रहे है जिस सम्बन्ध मे मैंने जेई शाहदाना से बात करने की कोशिश की मगर उनका फोन नही उठ सका….