न्यूज़ रिपोर्टर का नाम:- यूसुफ़ खान
जनपद:- बरेली
बरेली मे अचानक आई धमाके की आवाज़
आज सुबह 11 बजे अचानक आई धमाके की आवाज़ से लोग सहम गए जो जहा था वही खड़ा रहा.लोगो के खिड़की और दरवाज़े पूरी तरह से हिले.
लोगो का अनुमान है की अब से 6 माह पहले भी ऐसी ही आवाज़ आई थी जिससे लोग डर गए थे बाद मे पता लगा की एयर फोर्स से बम की टेस्टिंग के दौरान आवाज़ आई थी
जिससे आज भी अनुमान लगाया जा रहा है की शायद आज भी एयर फोर्स मे कोई टेस्टिंग हुई है