Advertisement

उन्नाव डी आर डी फाउंडेशन द्वारा पच्चास छात्रों को मिले छाते

www.satyarath.com

संवाददाता : करनेश सिंह पुरवा उन्नाव

डी आर डी फाउंडेशन द्वारा पच्चास छात्रों को मिले छाते
पुरवा उन्नाव:

www.satyarath.com

सरजू देवी माता प्रसाद इंटर कालेज बैगांव असोहा उन्नाव में DRD फाउंडेशन के संस्थापक इंजीनियर किशोर व उनकी धर्मपत्नी डॉ बेला जी द्वारा प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम व प्रबन्धक शिव प्रसाद ,सहायक प्रबन्धक डॉ राम शंकर भारती जी की संस्तुति से विद्यालय के गरीब पच्चास छात्र/छात्राओ को वितरित किए गए छाते,सर्वप्रथम उन्होंने विद्यालय आकर विद्यालय स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया, साथ ही प्रधानाचार्य जी का आभार प्रकट किया, विद्यालय में वितरण कार्यक्रम की अनुमति देने के लिए, उन्होंने कहा हम अपने फाउंडेशन के तहत बच्चो को कुछ प्रोत्साहित करने के लिए एक छोटा सा प्रोत्साहन कार्यक्रम कर रहे है, आगे अन्य करते रहेंगे, जिस पर विद्यालय प्रधानाचार्य ने उनकी इस सोच का स्वागत कर धन्यवाद दिया, और कहा कि आपने वास्तव में कुछ अच्छा करने का सोचा है, और गरीब प्रतिभावान छात्रों के विषय मे जो किया सराहनीय है, उन्होंने विद्यालय में अपना अमूल्य समय देने के लिए उनकी समस्त टीम को धन्यवाद दिया ,कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना, व स्वागत गीत गाकर गुड़िया व भावना ने कराया ,स्वागत की कड़ी में छात्रों के प्रतिनिधि के रूप में अभिषेक ,वैभव,व छात्राओ का प्रतिनिधित्व गुड़िया, भावना एव विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम ने पुष्प गुच्छ दे, आदरणीया डॉ बेला जी,व इंजीनियर किशोर जी का स्वागत किया ,फिर डॉ जी व उनके पति इंजीनियर साहब ने बच्चो को छाता वितरित किया, जिसमें कुल पच्चास छात्रों को दिए गए छाते, इस अवसर पर डॉ साहिबा व इंजीनियर साहब सँग अभय, सौरभ,अरुण ,सरताज खां भी साथ आए, व बच्चो को प्रसाद में लड्डू वितरित किए, इस अबसर पर विद्यालय स्टाफ में प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम, उपप्रधानाचार्य हरिकृष्ण शुक्ल,श्रवण कुमार, कुलदीप मोहन त्रिवेदी,प्रदीपचन्द्र,कृष्ण गोपाल द्विवेदी,अर्पित शर्मा,कमल,वरिष्ठ लिपिक राकेश कुमार अवस्थी,चतुर्थ श्रेणी आशा विमल,चौकीदार पुत्तीलाल ,सफाई कर्मी राजकुमार उर्फ वकील, वैकल्पिक परिचारक राम सहारे ,ग्रामीण अच्छेलाल आदि मौजूद रहे ,प्रधानाचार्य ने पन्द्रह अगस्त पर उपस्थित होने के लिए आदरणीया डॉ साहिबा व इंजीनियर साहब को आमंत्रित किया, साथ ही मिष्ठान्न व ठंडा पिलाकर विदा किया, कार्यक्रम सफल रहा बच्चे बेहद उत्साहित रहे ।
दिनांक/31/07/2024/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!