अंकुर कुमार पाण्डेय ब्यूरो चीफ
सत्यार्थ न्यूज वाराणसी
वाराणसी। चोरों ने आंगनवाड़ी बर्थरा खुर्द चौबेपुर वाराणसी से बीती रात शनिवार और रविवार की बंदी में आंगनवाड़ी से स्मार्ट टीवी गायब किया सोमवार की सुबह केंद्र खुलने के बाद कार्यकरती मिथिलेश कुमारी सहायिका रज्जो देवी ने ग्राम प्रधान संग नजदीकी थाने चौबेपुर में अज्ञात चोरों के ऊपर FIR दर्ज कराया
वाराणसी ग्राम पंचायत- बर्थरा खुर्द चौबेपुर 29/07/024 को मिथिलेश कुमारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ति निवासी बर्थरा खुर्द थाना चौबेपुर जिला वाराणसी की गांव में स्थित आंगन- बाडी केन्द्र में कार्यकर्ती है। आंगनवाडी केंद्र जिसको अभी हाल ही में रिलायंस ट्रस्ट द्वारा लिया गया है जहां रिलायंस ने बच्चों के लिए हर सुविधा बच्चों के लिए मुहैया कराया है जहां बच्चों के पठन पाठन हेतु एक बड़ी एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी भी लगाया गया था जो कि चोरों ने केंद्र में पीछे लगे खिड़की और दरवाजे का लॉक तोड़कर गायब कर दिया मिथिलेश कुमारी का कहना है कि 27.07.2024 को समय करीब 01:00 बजे दिन में प्रार्थिनी आंगनवाडी केन्द्र के कमरों में ताला बंद करके अपने घर चली गयी और पुनः छुट्टी के बाद जब दि – 29/07/024 सोमवार को समय करीब सुबह 08:15 बजे प्रार्थिनी आंगनवाडी केन्द्र पर पहुँचकर कमरों का ताला खोलने लगी तो बच्चों के स्टडी रूम का ताला पहले से खुला हुआ था। कमरे का दरवाजा खोलने पर कमरे में से स्मार्ट एंड्रॉयड एलईडी टीवी व उसका रिमोट गायब था। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इस चोरी की घटना को किया गया है। कार्यकर्त्ती घटना से अवगत कराने के लिए तुरंत अपने अधिकारियों को अवगत कराके ग्राम प्रधान और सहायिका के साथ नजदीकी थाने चौबेपुर में अज्ञात चोरों के ऊपर FIR किया ।