• मुख्यमंत्री के जनता दरबार में भू माफियों से पीड़ित परिवार न्याय मांगने बहराइच से प्रदेश के मुखिया के पास पहुंचा।
लखनऊ/बहराइच , उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के थाना जरवल रोड के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला जामा मस्जिद के रहने वाले अहमद पुत्र भूसैली की भूमि को, जिसका वाद न्यायालय में लंबित है, विपक्षियों ने 3, 4 जनवरी 24 की रात को पीड़ित अहमद पुत्र भूसैली की भूमि पर बने मकान को रातों रात जेसीबी की मदद से भू माफिया अनवर खान पुत्र रियासत, कमाल खान पुत्र कफील खान आदि ने तोड़ फोड़ कर खोदना शुरू कर दिया और पीड़ित के घर का सारा घरेलू व खेती का सामान आदि ट्रक में भरकर गायब कर दिया। पीड़ित के विरोध करने पर पीड़ित को उसके परिवार के साथ मारपीट की गई और जान से मार डालने की एलानिया धमकी दी। पीड़ित ने थाना जरवल रोड में अभियुक्तों के विरुद्ध लिखित शिकायत की किन्तु अभियुक्तों के दबाव के चलते पुलिस ने कोई विधिक कार्यवाही नही की और पीड़ित की भूमि पर विपक्षी जबरन निर्माण कार्य करा रहा है।
वही पीड़ित हर जगह से निराश हो कर न्याय की आश में परिवार के संग पहुंचा योगी बाबा के जनता दरबार मे।