• भोले भाले लोगों को ठग कर जो कुछ कमाया, एक पल में छिन गया…
मथुरा पुलिस ने करोड़ों की संपत्ति की कुर्क मथुरा में पुलिस ने साइबर ठगों की 5.37 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। ये संपत्ति भोले भाले लोगों को ठग कर बनाई गई थी। इतना ही नहीं अब पुलिस ठगों की जयपुर की संपत्ति को भी कुर्क करेगी। मथुरा के गोवर्धन थाना क्षेत्र के देवसेरस गांव में साइबर ठगी करने वाले 2 गैंगस्टरों की 5.37 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई। यह कार्रवाई सीओ व नायब तहसीलदार की मौजूदगी में पुलिस टीम ने की। इससे पूर्व गांव में डुगडुगी बजवायी गई और नोटिस भी चस्पा कराया गया।शुक्रवार को थाना क्षेत्र के गांव देवसेरस निवासी साइबर अपराधी वारिश पुत्र कमरुद्दीन और आसिफ पुत्र अयूब की गांव देवसेरस की संपत्ति जब्त की गई। दोनों के जयपुर के प्लांटों को भी जल्द जब्त कर लिया जाएगा। इस दौरान नायब तहसीलदार मीनू राजपूत, थाना प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा, एसआई यशपाल सिंह, हरेंद्र मालिक, सत्यवीर सिंह आदि मौजूद रहे।गोवर्धन सीओ आलोक सिंह ने बताया कि देवसेरस गांव में वारिश और आसिफ साइबर अपराधी व गैंगस्टर हैं। गांव से इनकी सवा तीन हेक्टेयर जमीन, 21 किलो मीटर की अंडरग्राउंड पानी की पाइप लाइन (काॅमर्शियल), एक मकान, एक ट्रैक्टर, एक मोटरसाइकिल शुक्रवार को कुर्क की गई। इनके जयपुर में दो प्लॉट हैं। इन्हें भी जल्द कुर्क किया जाएगा। इस संबंध में भी जिलाधिकारी की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं।कम समय में लाखों कमाने के फेर में फंस रहे युवा
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कम समय में बिना मेहनत किए लाखों कमाने के चक्कर में 14 से 24 साल के किशोर व युवा साइबर अपराध के धंधे में शामिल हो रहे हैं। कई जगह युवाओं को बकायदा साइबर ठगी का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। मास्टर माइंड ऐसे युवाओं से 30-40 फीसदी कमीशन पर साइबर क्राइम कराते हैं। दर्जनों अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। बावजूद इस अपराध पर अंकुश नहीं लग रहा है।