सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
*===============================*
*1* मानसून सत्र का चौथा दिन, बजट पर आज भी बहस होगी; कल चर्चा के दौरान राज्यसभा से विपक्ष ने वॉकआउट किया था
*2* किसान आंदोलन के चलते बंद शंभू बॉर्डर अभी नहीं खुलेगा, SC ने कहा- यथास्थिति बनाए रखें, स्वंत्रत कमेटी बनाई जाए; बॉर्डर 5 महीने से बंद
*3* ‘बजट में कोई भेदभाव नहीं’, केंद्र ने विपक्ष के आरोपों को नकारा, पीयूष गोयल बोले – कांग्रेस के बहकावे में आ रहीं विपक्षी पार्टियां
*4* ‘परीक्षा प्रक्रिया को फ्रॉड बताने पर माफी मांगें राहुल’, नीट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी ने उठाई मांग
*5* भारत-बांग्लादेश के बीच व्यापार फिर शुरू, हिंसा के चलते दो दिन के लिए किया गया था बंद
*6* चीन-पाकिस्तान के लिए काल, 5000 KM की मारक क्षमता; DRDO ने की सफल टेस्टिंग
*7* निष्पक्ष हो जाइए वरना अलग-थलग पड़ जाओगे… PM मोदी को स्टालिन की चेतावनी
*8* तमिलनाडु सीएम स्टालिन ने कहा पीएम मोदी को सख्त लहजों में चेतावनी दी कि अगर वह शासन पर ध्यान देने की बजाय विपक्षी दलों और नेताओं को निशाना बनाना जारी रखते है तो वो दिन दूर नहीं जब वो अलग थलग हो जाएंगे, दरअसल बजट जारी होने के बाद से विपक्षी दल और नेता भाजपा पर लगातार हमला बोल रहे हैं
*9* धार भोजशाला पर हिंदू-मुस्लिम के बाद जैन समाज का दावा, कहा-ये हमारा गुरुकुल, सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई; राजा भोज और जैन कवि का किस्सा बताया
*10* दिल्ली शराब नीति केस से जुड़ा भ्रष्टाचार का मामला, आज अरविंद केजरीवाल की CBI की न्यायिक हिरासत खत्म; 26 जून को गिरफ्तार किए गए थे
*11* राजस्थान-किरोड़ी बोले-पिछली सरकार के 6 नेता पेपरलीक में शामिल, एसओजी ने कार्रवाई नहीं की तो सत्याग्रह करूंगा; RPSC चेयरमैन ने किए कबाड़े
*12* उत्तराखंड से लेकर मुंबई-आंध्र प्रदेश तक भारी बारिश से तबाही; हिमाचल सहित कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी, गुजरात में भारी बारिश से उफनाई नदियां, सूरत और भरूच में आई बाढ़, सड़कें बंद, ट्रेनें भी रद्द
*13* नए रिकार्ड की ओर अमरनाथ यात्रा, अब तक सवा चार लाख श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन
*14* जब तक हमास को पूरी तरह मिटा नहीं देते युद्ध जारी रहेगा’; अमेरिकी संसद में बोले इस्राइली पीएम नेतन्याहू
*=============================*