महराजगंज रायबरेली ,कस्बे के बछरावा महराजगंज मार्ग पर भट्टे के पास बालाजी स्कूल के पास एक युवक की लाश मिली जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली आनन फानन युवक को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र महराजगंज पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया,युवक की पहचान के लिये पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेट फार्मो पर सूचना साझा किया लेकिन युवक की पहचान नहीं हो पाई थी दोपहर बाद युवक की पहचान राजू फांसी उम्र30वर्ष पुत्र रामराज निवासी पासिनका पुरवा मेरे बसंतपुर थाना शिवगढ़ के रुप में परिजनों ने की है युवक केशव जहां पर मिला था वहां काफी मात्रा में इंजेक्शन दवाएं और पानी की बोतल आदि बिखरी मिली थी जिससे अंदाजा लगाया गया युवक नशेड़ी था और नशे का आदी था वहीं जब पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने गहन जांच पड़ताल की पंचनामा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
इस विषय पर जब कोतवाल बालेन्द्रु गौतम से बात की गयी तो उन्होंने बताया युवक की शिनाख्त राजू फांसी थाना शिवगढ़ के रूप में हुई है महराजगंज क्षेत्र में नशे के लिये युवक आया होगा परिजनों द्वारा तहरीर नहीं दी गयी। है विधिक कार्रवाई जारी है।