• फ्रॉड कॉल की शिकार हुई शिक्षिका , डर से 98 हजार रुपए।
फिरोजाबाद बार बार लोगो को आती फ्रॉड कॉल, अखबार,चैनल, पर चलती खबरे ,उस पर भी सावधान न होने से और फ्रॉड कॉल से डर कर , कार्यवाही के डर से , फिरोजाबाद टुंडला क्षेत्र की शिक्षिका विप्रा सक्सेना को एक कॉल आया , यह उत्तरा खंड में शिक्षिका है, उसमे कहा गया ,आपके नाम से एक कोरियर विदेश गया ,जिसमे डिबिटीज की दवा और ड्रग्स थी ,आपने अपनी आई डी का दुर्पयोग किया है ,आपके खिलाफ कार्यवाही होगी और शिक्षिका को वीडियो कॉल एप डाउनलोड करवा कर , क्राइम ब्रांच से बात करने की कही गई, उस वीडियो कॉल कुछ फ्रॉड लोग पुलिस की वर्दी में थे ,उन्होंने उन्हे 2 घंटा तक डिजिटल अरेस्ट कर लिया, तमाम सवाल जवाब किए और बचने के लिए 98132 रुपए जमा करा लिए ,जिसे जांच के बाद ,वापिस कर दिया जायेगा ,अगर आप निर्दोष हुई तो जिस नंबर पर पैसा डालने की कही ,उसमे पैसा डालने के बाद , बेसुध सी हो रही हैडर और चिंता। मामला शिक्षिका की मां को पता चला तो उन्होंने ने पुलिस को तहरीर दी है ।।