12वीं तक के स्कूलों में टीचर्स की बायोमेट्रिक अटेंडेंस अनिवार्य, नहीं लगाई तो नहीं मिलेगी सैलरी, प्रधानाचार्य अनिवार्य रूप से रखेंगे ध्यान
रिपोर्टर:-आलम
लखनऊ। यूपी में माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों को बायोमेट्रिक अटेंडेंस अनिवार्य कर दिया गया है। आदेश के तहत माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों ने अगर अब बायोमेट्रिक हाजिरी दर्ज नहीं की तो उनका वेतन कटेगा।
ये भी पढ़े :पीटीएम में अभिभावकों और अध्यापकों के बीच हुआ विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रगति को लेकर संवाद
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेन्द्र देव की ओर से सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन अब बायोमेट्रिक हाजिरी के आधार पर ही बनाएं। प्रधानाचार्य हर महीने बायोमेट्रिक हाजिरी का ब्योरा DIOS कार्यालय भेजेंगे। जितने दिन की अटेंडेंस नहीं होगी उतने दिन का वेतन काट दिया जाएगा।
इसे देखते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने अब सभी माध्यमिक विद्यालयों में इसे प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी DIOS को पत्र भेजकर कहा है कि जारी आदेश का पालन कराएं। प्रधानाचार्य अनिवार्य रूप से शिक्षकों- कर्मचारियों के हर माह के वेतन बिल के साथ बायोमेट्रिक अटेंडेंस भी भेजेंगे। उसी आधार पर वेतन बिल पास होगा।