• बच्चा चोर की अफवाह सुन आदिवासी इलाका पहुँची पुलिस पर हमला वाहनों मे तोड़फोड़।
वेस्ट बंगाल, आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत ब्लु फैक्ट्री आदिवासी इलाके मे देर रात बच्चा चोर पकड़े जाने की अफवाह जंगल मे लगी आग की तरह फैल गई, जिस अफवाह को सुन आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुँच गई। वहीं पुलिस को देख आदिवासी समाज के लोग भड़क गए और उन्होने अचानक से पुलिस के ऊपर हमला कर दिया। उनके ऊपर पथराव भी किया गया। ग्रामीणों द्वारा किए गए पथराव मे कई पुलिस कर्मी और सिविक वोलेंटियर घायल तो हुए ही थे। साथ मे ग्रामीणों ने पुलिस वैन को भी काफी नुकसान पहुंचा दिया। पुलिस ने इलाके के कुछ युवकों को हिरासत मे लिया है। मौके पर पहुँचे तृणमूल पार्षद उत्पल सिन्हा ने बताया की रात के समय आदिवासी इलाके के लोगों ने बच्चा चोर के शक मे कुछ युवकों को पकड़ कर रखा था। जिस खबर को सुन पुलिस आदिवासी इलाका पहुँची थी। पुलिस को देख आदिवासी समाज के कुछ लोगों को समझ नही आया और गलतफहमी के कारण उन्होने गुस्से मे आकर पुलिस के ऊपर हमला कर दिया। वहीं इस मामले मे डीसी (सेन्ट्रल) ध्रुव दास ने कहा की रात करीबन नौ बजे नॉर्थ थाना पुलिस की पेट्रोलिंग वैन को खबर मिली थी की आदिवासी इलाके मे कुछ हुआ है जिसको लेकर वह आदिवासी इलाका पहुँच गए थे। उसी दौरान पुलिस पर हमला हुआ है। पुलिस ने कुछ लोगों को डिटेन किया है मामले की जाँच चल रही है।