• पुनर्वास हेतु पशु चिकित्सालय की जगह पर हॉकर्स जोन का प्रस्ताव।
पश्चिम बंगाल राज्य की मुख्यमंत्री के निर्देश पर फुटपाथ और सरकारी जमीन से अवैध कब्जा धारियों और हॉकरों को हटाने के बाद अब सीएम की मानवतावादी रूप का एक उदाहरण बीरभूम जिले के रामपुरहाट में देखने को मिल रहा है। हॉकरों के पक्ष में सीएम के नियमानुसार रेहड़ी-पटरी वालों के लिए अलग क्षेत्र बनाना चाहती हैं। इसी प्रस्ताव को विधानसभा के उपाध्यक्ष आशीष बंद्योपाध्याय ने इसी माह बीरभूम जिला अधिकारी को पत्र भेजकर जिला परिषद के पशु अस्पताल को दूसरी जगह स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है। उन्होंने अपने प्रस्ताव में कहा है की यदि उस क्षेत्र में हॉकर जोन बन जाए तो हॉकरों की समस्या का समाधान हो जाएगा। रामपुरहाट नगर पालिका क्षेत्र में मौजूद सड़क किनारे के क्षेत्रों को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया गया है। अधिकांश फुटपाथ व्यापारी नगर पालिका के इस अभियान के दौरान पुनर्वासन की मांग कर रहे थे। तभी विधायक आशीष बंद्योपाध्याय आगे आए। आशीष बंद्यापाध्याय ने फुटपाथ से हटाए गए दुकानदारों के नाम संग्रह कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। इसके कारण स्थानीय पीड़ित दुकानदारों में आशा के नई किरण जगी है।