• खंडघोष बाजार में प्रवर्तन शाखा के अधिकारी पहुंचे जांच हेतु।
पश्चिम बंगाल पूर्व बर्दवान जिले के खंडघोष बाजार में सब्जी और अन्य खाने पीने के सामानों की बड़ी कीमतों को लेकर शनिवार को प्रवर्तन शाखा के अधिकारी निरीक्षण हेतु पहुंचे। इस दौरान उक्त अधिकारी सब्जी का दर और अन्य सामग्रियों का दरों की जांच पड़ताल की। मुख्य रूप से आज खंड घोष के पालमपुर बाजार में डीईबी अधिकारी निगरानी करने पहुंचे थे। कच्ची सब्जियों के दाम जानने के लिए मॉनिटरिंग गई।