• पानागढ़ मस्जिद रोड में नाली का गंदा पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं कांग्रेस ने जताया रोष।
पश्चिम बंगालबर्दवान जिले, के कांकसा ग्राम पंचायत अधीन पानागढ़ बाजार मस्जिद रोड इंदिरा गांधी प्रतिमा के सक्षम निकासी नाला ठीक नही रहने के कारण नाली का गंदा पानी सड़क पर सालों भर रहने को लेकर कांकसा ब्लॉक कांग्रेस पार्टी द्वारा रोष जताया गया है। कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष पुरब बनर्जी ने कहा की इस मामले और समस्या को लेकर कई बार पंचायत और संबंधित विभाग को बताया गया लेकिन इस दिशा में कोई उपयुक्त कदम नहीं उठाया गया। निकासी नाला फेल होने के कारण उक्त चौमथे पर सालों भर नाली का गंदा पानी भरा रहता है, लोगों का उक्त मार्ग पर चलना फिरना मुस्किल हो गया है। यही मस्जिद और मदरसा भी है। चौमाथे पर भी हमारी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा स्थापित है। वह प्रतिमा भी इस गंदे पानी में डूबा रहता है। पूरब बनर्जी ने कहा की कांकसा ग्राम पंचायत प्रधान को बार बार कहने के बाद भी कोई काम नही हुआ। आज हम लोगों ने कांकसा बीडीओ को शिकायत की है। यदि आगामी मंगलवार तक कोई उपयुक्त कदम ब्लॉक प्रशासन द्वारा नही उठाया जाता है तो हम लोग जीटी रोड अवरोध कर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।