• बलिया में महिला से 50 हजार की छिनैती, समूह का पैसा जमा करने जा रही थी पीड़िता।
बलिया शहर के रोडवेज तिराहा पुलिस बूथ के पास शुक्रवार की दोपहर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने महिला से रुपये से भरा पर्स छीन कर भाग निकले। दिनदहाड़े छिनैती की घटना की खबर लगते ही प्रशासन में खलबली मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित महिला का बयान लेकर आरोपियों की तलाश में जुट गई।
फेफना थाना के मिड्ढा गांव निवासी प्रमिला देवी समूह का क़िस्त देने के लिए 50 हजार रुपया जमा करने भसुर व बेटी के साथ कदम चौराहा जा रही थी।
गांव से ई-रिक्शा से रोडवेज तिराहा पर उतरते समय दो बाइक सवार युवक रुपयों से भरा पर्स छीनकर भाग निकले। जब तक दोनों कुछ समझ पाते तब तक बदमाश शहर की तरफ भाग गए। महिला व उसका भसुर बेचन चिखने-चिल्लाने लगे, वहां भीड़ जुड़ गई।
पुलिस बूथ के पास छिनैती की घटना सुन मौके पर कोतवाल संजय सिंह, सिविल लाइन चौकी प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे। प्रमिला ने बताया कि समूह का 50 हजार रुपया क़िस्त जमा करने कदम चौराहा जा रही थी। पैसा, आधार कार्ड पर्स में था। साथ में भसुर व 10 वर्ष की बेटी माही थी, बेटी को पेट में दर्द की शिकायत थी, पैसा जमा करने के बाद उसे डॉक्टर से दिखलाना था। इस बाबत कोतवाल संजय सिंह ने कहा कि आसपास लगे सीसी कैमरे से बदमाशों की शिनाख्त की जा रही है। जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।